मुरादाबाद, जून 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मुनीमपुर निवासी अर्चना पुत्री धन सिंह ने राजपुर कला निवासी पति आकाश पुत्र हरीराज, ससुर हरीराज, सास सोनो देवी, काजल और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने, मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इनसेट:: ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरूलापुर निवासी रेनू चौहान पुत्री राधेश सिंह ने जनपद बिजनौर के थाना नगीना देहात के गाजीपुर सभा चैनल उर्फ नया गांव निवासी पति मोहन सिंह पुत्र तेजपाल सिंह , ससुर तेजपाल सिंह, सास कमलेश देवी, टीकम पुत्र गजेंद्र, जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के जोगीपुरा निवासी सीमा पत्नी देवेश कुमार और देवेश कुमार के खिलाफ दहेज में 5 लाख रुपया न देने पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इनसेट : फॉलोअप:: फरीदनगर में विवाहित सानिया ...