प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। करेली निवासी एक महिला को ऑनलाइन दही और ब्रेड मंगाना महंगा पड़ गया। ऑर्डर के 129 रुपये वापस होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उसके खाते से 98 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीटीबी नगर करेली निवासी शेफा बानो ने पुलिस को तहरीर दी है कि 22 जुलाई को उन्होंने एक एप से ऑनलाइन दही और ब्रेड के लिए 129 रुपये का ऑर्डर दिया। कुछ देर बाद डिलीवरी ब्वॉय ने ऑर्डर रद कर दिया और दोबारा ऑर्डर करने को कहा। उन्होंने एप के कस्टमर केयर पर कॉल किया तो प्रतिनिधि ने एक लिंक भेजा और कहा कि लिंक पर क्लिक करने पर ऑर्डर की राशि वापस हो जाएगी। लिंक पर क्लिक करने के बाद खुद को एप प्रतिनिधि बताने वाले ने उनसे ह्वाट्सएप और वॉयस कॉल पर बात की फिर कॉल काट दी। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि पीएनबी के उ...