प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के दहिलामऊ मारुत नगर निवासी हेमंत शर्मा की पत्नी सुहानी शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे बेटी को स्कूल से लाने गई थी। ढाई बजे वापस आई तो मेन गेट बंद मिला लेकिन भीतर के कमरे का ताला, आलमारी व लॉकर टूटा था। लॉकर में रखे करीब आठ लाख रुपये के जेवर और 20 हजार रुपये नकद गायब थे। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें चार अज्ञात लोग दिख रहे हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...