पीलीभीत, जुलाई 7 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में स्थित साईं कॉलोनी निवासी पिंदरजीत कौर पत्नी गुरदीप सिंह ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि पांच जुलाई की शाम को उसका पुत्र एकमजीत सिंह कॉलोनी के बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल -खेल में एक बच्चे के चोट लग गई। उसने चोट खाएं बच्चे के माता पिता से माफी मांग ली। आरोप है कि उसके कुछ देर बाद एक आइलेट सेंटर संचालक अपने साथी और पत्नी को लेकर उसके घर आ गया। गाली गलौज करने साथ ही उसके पुत्र के साथ मारपीट की। शोर शराबा होने पर उक्त लोग धमकी देकर चले गए। मामले की उसी समय डायल 112 नंबर पुलिस को शिकायत की। कोतवाली पहुंच कर महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत की। महिला ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि दहशत के चलते उसके पुत्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया है।

हिंद...