पीलीभीत, मई 26 -- आधी रात के समय अचानक शुरू हुई फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोगों ने जब घरों से बाहर आकर फायरिंग का विरोध किया तो युवक ने तमंचा दिखाकर धमकी दी। फायरिंग के बाद गोली वहां खड़ी कार के शीशा में लगी और इसके बाद दीवार में जाकर धंस गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शनिवार की रात मोहल्ला साहूकारा वार्ड नंबर 13 में शनिवार रात्रि लगभग 11 बजे के समय कुछ लोगों ने फायरिंग कर मोहल्ले में दहशत फैला दी। जानकारी लगने पर स्थानीय लोगों ने किया विरोध तो दबंगों ने असलहा तानकर धमकाया। गोली लगने से कार का शीशा टूट गया। गोली कार के बाद दीवार में जा धंसी। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि शराब के नशे में युवक ने अपने असलहे से फायर...