रांची, जुलाई 23 -- रांची। आदिवासी युवा विकास समिति की ओर से दहवा उरांव मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गई है। छह दिवसीय टूर्नामेंट 3 से 8 अगस्त तक चलेगा। इसमें प्रथम पुरस्कार Rs.एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 60 हजार रुपए तथा तीसरे व चौथे स्थान पर आनेवाली टीमों को 11-11 हजार रुपए दिए जाएंगे। सभी मैच बरियातू स्थित पहाड़ मैदान में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्मल उरांव से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...