साहिबगंज, अक्टूबर 12 -- दहला में 65 साल से हो रही काली पूजा साहिबगंज। शहर के दहला दुर्गा स्थान में 1960 से धूमधाम से काली पूजा का आयोजन हो रहा है। 80 के दशक में यहां की काली पूजा पूरे शहर में मशहूर हुआ करता था। इसे जग जग मशान काली पूजा समिति के नाम से भी लोग जानते थे। यहां काली पूजा का विसर्जन जुलूस देखने लायक होता था। एक जमाने में यहां के काली पूजा आयोजन में पाटूल सिन्हा, अशोक दीवान सरीखे प्रमुख लोगों की भी प्रमुख भागीदारी होती थी। मुहल्ले का कोई ऐसा परिवार नहीं था जो यहां काली पूजा आयोजन में शामिल नहीं होता था। मोहल्ले के युवा बढ़चढ़ कर पूजा आयोजन में शिरकत करते थे। आज भी यहां धूमधाम से ही काली पूजा होती है । वर्तमान पूजा समिति में नई पीढ़ी के जुड़ने के बाद फिर से यहां के काली पूजा की रौनक बढ़ गयी है। पूजा आयोजन में जुटे पूजा कमेटी के सदस्य ...