बदायूं, नवम्बर 22 -- दहगवां, संवाददाता। नगर के माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल मैदान में आयोजित श्रीरामलीला मंचन का एसओ जरीफनगर सुमित शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रामायण हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है। रामायण के आदर्श पात्र भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से जहां हमें प्रेरणा मिलती है, वहीं माता सीता के पतिव्रता चरित्र से महिलाओं को प्रेरणा मिलती है । रामलीला मंचन के प्रथम दिन नारद मोह व राम जन्म का मंचन आदर्श कला मंडल कछला से आए कलाकारों द्वारा किया गया। संतान प्राप्ति के लिए महाराजा दशरथ यज्ञ का आयोजन कराते है। इसके संपन्न होने के बाद ऋषि मुनियों द्वारा माता कैकई, कौशल्या व सुमित्रा को खाने के लिए फल दिए जाते है। इनके खाने के बाद कौशल्या सहित तीनों रानियों को गर्भ ठहर जाता है। माता कौशल्या के गर्भ से भगवान रा...