कोडरमा, मार्च 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के डंडाडीह में पासवान समाज (पासवान जनकल्याण समिति) के द्वारा शनिवार को राहु पूजा आयोजित किया गया। इसमें भगत के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भगत सहांसा पासवान ने करतब दिखाए। उन्होंने 50 फीट बांस के ध्वज पर चढ़कर व धारदार तलवार पर नंगे पांव कुदकर लोगों को चौंका दिया। वहीं श्रद्धालु भक्तों ने 21 फीट लंबे दहकते अंगारों पर नंगें पांव चलकर सच्ची श्रद्धा का मिसाल पेश किया। वहीं भक्त के साथ श्रद्धालु भक्तों ने मिट्टी के बर्तन में खीर बनाने के लिए खौलते दूध को हाथों से चलाया। बता दें कि राहू पूजा पासवान समाज के द्वारा की जाती है। पूजा के 21 दिन पहले अपने घरों को साफ सफाई कर अपने घर में लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा का सेवन नहीं करते हैं। पूजा के पूर्व नहाय खाय के साथ पूजा शुरू होती है...