नोएडा, नवम्बर 22 -- नोएडा। जिले में शनिवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जांच अभियान चलाया। इसमें नियमों के उल्लंघन पर कुल 10524 वाहनों के ई-चालान किए गए। वहीं, 31 वाहनों को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार यातायात पुलिसकर्मियों ने 4684 और आईएसटीएमएस कैमरों से 5840 वाहनों के चालान किए गए। ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने खेरली नहर पुल पर लोगों जागरूक किया। सेक्टर 12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज और कंपोजिट विद्यालय गांव मोरना के छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों के बारे में बताया। वहीं, सलारपुर,भंगेल,थाना फेज 2 और सेक्टर 84 मार्ग पर प्रचार-प्रसार वाहन पर लगे एलईडी के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...