मुरादाबाद, जून 8 -- दस हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में गर्भवती महिला को जेठ और जेठानी ने पीट दिया। शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के शिव विहार कालोनी निवासी वर्षा पत्नी सुनील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आठ माह की गर्भवती है। पीड़िता के अनुसार उसके पति सुनील ने जेठ राजू को दस हजार रुपये उधार दिए थे। शनिवार को जब उन्होंने पैसे वापस मांगें, तो आरोपी जेठ राजू और जेठानी बिंद्रा ने गाली गलौज की, और पेट में लात मारी। बाद में जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...