आजमगढ़, अक्टूबर 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। रौनापार थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह लाटघाट के समीप से 10 हजार रुपये के इनामी ठग अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 88 लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पकड़ा गया ठग अखिलेश कुमार पुत्र मोतीलाल ग्राम जमुवा हरिराम थाना मुबारकपुर का निवासी है। उसने मनोज कुमार समेत 88 लोगों को वीजा उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी। इस मामले में 24 दिसंबर 2021 को रौनापार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी फरार हो गया था। अदालत से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था और कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी। बाद में एसपी ने उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सोमवार की सुबह चे...