मोतिहारी, जुलाई 15 -- तेतरिया। सावन माह के प्रथम सोमवारी को तेतरिया बाबा बोधनाथ शिवमन्दिर में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही महिला, पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंदिर के पूजारी अशोक झा ने बताया कि दस हजार से ज्यादा भक्तों ने जलाभिषेक किया। ताजपुर सरैया, लहलादपुर, कोठियां,गड़हिया , झिटकहिया, सलेमपुर,बालाकोठी, फुलवरिया,गालीमपुर,कटहा सुदामा धाम शिवमन्दिर में भक्तों ने बुढ़ी गंडक नदी के कटहा, सेराघाट,भूड़कुरवा, तेतरिया बागमती नदी के पुरानी घार में स्नान कर जलबोझी कर मंदिर में जाकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...