गाजीपुर, अप्रैल 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में विशेष टीडी (टिटेनस और डिप्थीरिया) का टीकाकरण अभियान गुरुवार से शुरू हो गया। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने पहले दिन दस हजार बच्चों को टीका लगाया गया। विद्यालयों में टीम पहुंचकर डिप्थीरिया से बचाव के लिए बच्चों और किशोर का टीकाकरण किया। जनपद में करीब 80 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी और अफवाहों के चलते लोग बच्चों को टीका लगवाने से कतरा रहे हैं। हाल यह है कि अब खुद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मैदान में उतरना पड़ा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रविरंजन ने संबंधित चिकित्सक सहित स्वास्थ्यकर्मियों को स्कूलों व बस्तियों में जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि बीमारी की गं...