कटिहार, दिसम्बर 23 -- कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरी व लूट गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी एवं फरार अभियुक्त रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम द्वारा की गई। एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मामला कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य समीर कुमार यादव, रोहित कुमार उर्फ शुभम कुमार एवं अन्य सहयोगियों द्वारा ग्राम जुराबगंज में बैंक से पैसा लेकर आने वाले लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना के आधार पर तत्कालीन कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की कई मोटरसाइकिलों के साथ कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। इस संबंध में कोढ़ा थाना में केस दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ही फरार चल रहे अभियुक्त रवि यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार ...