कौशाम्बी, मई 13 -- चरवा के एक पेट्रोल पंप से कार सवार युवकों ने पहले गाड़ी में डीजल डलवाया, इसके बाद प्लास्टिक की पिपिया में तेल भरवाया। साढ़े दस हजार का तेल डलवाने के बाद कार सवार भाग निकले। सेल्समैन चिल्लाता रहा। पंप मालिक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। चरवा पश्चिम के मोहनीश कुमार पांडेय पुत्र वीरेंद्र कुमार पांडेय ने चरवा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की शाम को उसके पेट्रोल पंप पर स्विफ्ट डिजायर कार आई। कार में ब्लैक शीशा लगा हुआ था। कार चालक ने पहले कार में तेल भरवाया। इसके बाद कार में रखे प्लास्टिक के दो बड़े पिपिया में तेल भरवाया। कार में बैठने के बाद कुछ देर तक सेल्समैन को उलझाए रखा। इसी बीच मौका पाते ही चालक कार लेकर भाग निकला। सेल्समैन ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। चरवा थाना पुलिस ने कार चालक के खिल...