गोरखपुर, मई 22 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा पुलिस ने बुधवार को दस हजार के इनामिया आरोपी महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर निवासी मनोज साहनी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के कोल्हुआ उर्फ सिहोरवा निवासी मनोज साहनी नाबालिग को भगा ले गया था। लड़की को पुलिस ने पहले ही बरामद करके उसके परिजनों को सौंप दी थी। 15 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर न्यायालय के आदेश पर 82 की कार्रवाई भी की थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...