समस्तीपुर, जून 27 -- समस्तीपुर। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने समस्तीपुर जिले के एक दस हजार रुपये के इनामी और वांछित बदमाश को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान वैशाली जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र के मधौल तारा निवासी सुधीर राय के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है। उसे पटोरी थाना क्षेत्र के कवि चौक के पास एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में घुसकर पिस्तौल के बल पर लूट के असफल प्रयास और कैशियर से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान लूट के प्रयास में असफल होने पर उसने कैशियर अभिषेक कुमार को बाथरूम में बंद कर उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया था। पर्स में कुछ नगद रूपये भी थे। उसने वर्ष 2019 के अक्टूबर महीने में इस घटना को अंजाम दिया था। इसी मामले में वह वांछित चल रहा था और समस्तीपुर पुलिस ने उसपर 10 ...