चंदौली, फरवरी 3 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से मुखबीर की सूचना पर रविवार को दस हजार का इनामी राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिछले साल अगस्त में गोवंश बिहार ले जाते समय एक साथी पकड़ा गया था। जबकि राहुल कुमार तब से फरार चल रहा था। बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा को मुखबीर से सूचना मिली कि बलुआ पुल से दस हजार का इनामी जा रहा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि 24 अगस्त 2024 को विशाल यादव ग्राम मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर वाराणसी के साथ वांछित इनामी राहुल कुमार ग्राम मोहरवां थाना राजापुर जनपद चित्रकूट निवासी एक पिकअप पर क्रूरता पूर्वक 11 गोवंश बिहार ले जा रहे थे। जिसमें एक अभियुक्त को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। राहुल फरार चल रहा था जिसके...