रुडकी, दिसम्बर 10 -- नशे के धंधे में लिप्त डेढ़ साल से फरार चल रहे एक इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर बुधवार को कोर्ट में पेश कर दिया है। 27 फरवरी 2024 को मंगलौर पुलिस ने आरोपी जान आलम को 262 ग्राम अवैध स्मैक के साथ उसकी कार सहित गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी का चालान कर दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी जावेद निवासी गांधीग्राम देहरादून का नाम भी बताया था। तब से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर आरोप...