मोतिहारी, फरवरी 20 -- पिपरा,निज प्रतिनिधि।पिपरा थाना क्षेत्र में वर्ष 2024 में हुई डकैती कांड का वांछित अभियुक्त भेड़खिया गांव निवासी रामविश्वास यादव ने मंगलवार को मोतिहारी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पिपरा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सरकार ने दस हजार रुपया का इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी पर वर्ष 2021 से लेकर अब तक विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें डकैती एवं आर्म्स एक्ट का मामला भी है। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी जिससे उसने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...