मोतिहारी, फरवरी 15 -- कुण्डवा चैनपुर। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी जारी है। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हसनपुर बैरिया से शुक्रवार को दस हजार का ईनामी अपराधी रामभोला कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रामभोला पर जिले के विभिन्न थाने में करीब एक दर्जन लूट एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि रामभोला आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बगल के नेपाल में जाकर छिप जाता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह लूटपाट के अलावे नेपाल के रास्ते आर्मस का भी सप्लाई करता था।पुष्टि करते हुए सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बताया कि कुण्डवा चैनपुर के अलावा ढाका एवं घोड़ासहन मे भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस उससे पूछताछ के बाद उसके साथियों का पता-ठिकाना तलाश रही है। ...