मऊ, अगस्त 26 -- मुहम्मदाबाद गोहना। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय एवं प्रभारी निरीक्षक कमलकान्त वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह रैकड़ सैदपुर मोड़ सर्विस रोड एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चुराए गए दस सोलर पैनल भी बरादम किया। पुलिस ने आरोपी चेर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। भुजहीं मोड़ अंडरपास पर मौजूद पुलिस क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं और माल की बरामदगी के बारे में वार्ता कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मालव गांव में कुछ दिन पहले पानी टंकी के पास से जो सोलर पैनल की चोरी हुई थी उस चोरी में शामिल आरोपी इस समय रैकड़ सैदपुर मोड़ सर्विस रोड पर खड़ा है। जो कहीं जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है। अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस बल रैकड़ सै...