फरीदाबाद, अप्रैल 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन सेक्टर-आठ से लेकर सेक्टर-18 तक सीवर लाइन की सफाई करवाएगा। नगर निगम प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अगले माह से इसका काम शुरू होने की उम्मीद है। बरसात के मौसम से पहले नगर निगम प्रशासन सीवर लाइनों की सफाई करवाने की कार्ययोजना में जुटा हुआ है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन सीवर लाइनों की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब नगर निगम प्रशासन ने डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ-साथ सेक्टर-आठ से लेकर सेक्टर-18 तक सीवर लाइनों की सफाई की कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने नौ लाख 60 हजार रुपये का बजट मंजूर किया है। दो माह के अंदर नगर निगम प्रशासन ने इस लाइन की सफाई करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुशील कुमार ठाकरान ने ...