अमरोहा, अगस्त 14 -- ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन पदाधिकारियों ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन बुधवार को जिला प्रशासन को सौंपा। किसानों को खाद, बीज व दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने जाने की मांग की। इसके साथ ही स्मार्ट बिजली मीटर के प्रयोग पर रोक लगाए जाने की वकालत की। छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात दिलाए जाने पर भी जोर दिया। कहा कि किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएं। इस दौरान संगठन जिला संयोजक गंभीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...