रुडकी, नवम्बर 14 -- दस साल के इंतजार के बाद शुक्रवार को एसएसपी और जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ नए थाना भवन के लिए भूमि पूजन किया। इसके अलावा गंगनहर कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए बनाए जा रहे आवास का भी शिलान्यास किया। चार जनवरी 2015 को पिरान कलियर चौकी को उच्चीकृत कर थाने का दर्जा दिया गया था। इसके बाद से थाना एक बेहद छोटे और अस्थायी भवन में संचालित हो रहा था। शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेट, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, एएसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने विधिवत भूमि पूजन कर नए थाना भवन की नींव रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...