पूर्णिया, अगस्त 6 -- हरदा, संवाददाता। केनगर प्रखंड अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत की ग्राम कचहरी में एक दशक से चले आ रहे जमीन विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकाला गया। यह विवाद बबलू मुर्मू और सोरेन परिवार के विभिन्न सदस्यों सुखल सोरेन, मंगल मुर्मू, मोना सोरेन, कैलाश सोरेन, गंगा सोरेन, नईका सोरेन, नीरू सोरेन और ऊर्मल सोरेन के बीच लंबे समय से चला आ रहा था। ग्राम कचहरी के सरपंच एवं सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष अजाउर रहमान उर्फ पप्पू के प्रयासों से दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी और विवाद का निपटारा किया गया। यह पहल ग्रामीण स्तर पर न्यायिक प्रक्रिया की उपयोगिता और प्रभावशीलता का स्पष्ट उदाहरण मानी जा रही है। इस सुलह प्रक्रिया में भाकपा माले के मो. इस्लामुद्दीन, किसान महासभा के जिला सचिव कामरेड अविनाश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार टुड्डू, पूर्व...