मुजफ्फरपुर, जून 1 -- सकरा। सुजावलपुर में रविवार को जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें नेत्री रेणु पासवान ने दस सदस्यीय बूथ कमेटी बनाने का निर्णय लिया। सिहो और दुबहा स्टेशन पर यात्री सुविधा व समस्याओं को लेकर सीहो स्टेशन पर धरना देने पर सहमति जताई गई। 14 जून को प्रशांत किशोर की जनसभा में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस दौरान पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया। इसमें उपाध्यक्ष के पद पर राजीव कुमार साह, गौतम कुमार, प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर मो. शाहीन को मनोनीत किया गया। बैठक में अजीत कुमार, रामप्रकाश गुप्ता, रूबी, मो. सज्जाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...