हरदोई, सितम्बर 19 -- हरदोई। विभागीय योजनाओं के कार्य में लापरवाही बरतने पर अहिरोरी ब्लॉक के दस सचिवों का 18 दिन का वेतन रोका गया है। ग्रम विकास अधिकारी अजय कुमार वर्मा, ज्ञान सिंह, जागेश्वर प्रसाद, कृपाल सिंह, नीरज कुमार, पवन कुमार वर्मा, रामदुलार यादव, रितू कुशवाहा, संतोष कुमार, उज्जवल यादव का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने जारी पत्र में कहा है कि पीएआई पोर्टल पर ग्राम पंचायत द्वारा डीसीएफ फीड करने के लिए संबंधित लाइन डिपार्टमेंट को पत्र भेजा जा चुका है। सितंबर महीने में 18 दिन बीतने के बाद भी ग्राम पंचायत का डाटा सबमिट करने की कार्यवाही सचिवों ने नहीं की। इससे स्पष्ट होता है कि शासन की योजना के क्रियांवयन में लापरवाही की गई। पदीय दायित्वों का पालन सचिवों ने नहीं किया। इसलिए नो वर्क नो पे के आधार पर इन सचिवों...