रिषिकेष, जून 23 -- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत जीएसटी पंजीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डोईवाला क्षेत्र के व्यापारियों को जीएसटी संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान 10 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण भी किया गया। सोमवार को नगर पालिका डोईवाला सभागार में आयोजित कार्यशाला में राज्यकर विभाग उपायुक्त निखलेश और सहायक आयुक्त किशन कुमार ने व्यापारियों से जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया, इसके लाभ एवं कर प्रणाली से संबंधित जानकारी प्रदान की। डोईवाला व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने कार्यशाला का संचालन करते हुए व्यापारियों को इस पहल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जीएसटी जैसी आधुनिक कर प्रणाली के महत्व को रेखांकित किया और विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव वासन ने कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाल...