सोनभद्र, नवम्बर 25 -- सलखन। चोपन थाना क्षेत्र के केवटा कमरिया गांव में सोमवार को खलिहान में रखे 10 बिगहे के पुआल में आग लगने से आधा पुआल जल गया। आग की लपटे उठती देख आस-पास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। चोपन थाना क्षेत्र के केवटा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान नंदलाल भारती ने बताया कि राजाराम पाठक पुत्र अ़ंबिका राम पाठक का 10 बिगहा धान का पुआल खलिहान में रखा हुआ था। सोमवार को करीब शाम 4.30 बजे के लगभग बच्चों ने खेल-खेल में आग तापने के लिए जला रहे थे कि तभी आग के लपटों के साथ उठी चिंगारी से बगल के खलिहान में रखे पुआल में आग लग गयी। आग की लपटों को देख पास-पड़ोस के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने सन साधनों कुआ, बोरिंग व हैण्डपम्पों के माध्यम से घंटों मशक्कत करने के पश्चात आग पर काबू पा लिया। जिससे आस-पास के किसानों ने राहत की सांस ली। स...