प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। दस वर्ष से घर से गायब चल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरामुफ्ती में किराए के कमरे में फंदे से लटका उसका शव पाया गया। आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। कस्तूरीपुर देवापुर नवाबगंज निवासी परशुराम के तीन बेटों में दूसरे नंबर का 35 वर्षीय अमर बहादुर लगभग दस वर्ष पहले घर से गायब हो गया था। इतने वर्षों में उसने परिवार वालों से कभी संपर्क नहीं किया। रविवार दोपहर घरवालों को पुलिस से उसकी मौत की खबर मिली। पोस्टमार्टम हाउस आए पीडब्ल्यूडी में मेठ बड़े भाई अरुण कुमार ने बताया कि रविवार को पूरामुफ्ती पुलिस ने फोन कर उन्हें थाने बुलाया और अमर के मौत की जानकारी दी। पूरामुफ्ती पुलिस के मुताबिक नयागंज गोहमलवा में किराए के कमरे में रह रहे अमर बहादुर ने कमरा बंद कर फांसी लगाई थी। उसके पास मिले आधार क...