अंबेडकर नगर, मई 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। तालाब, चकमार्ग, घूर गड्ढा व खलिहान से अतिक्रमण हटवाने का शासन का सख्त निर्देश है लेकिन यहां तो सरकार के आदेशों की खिल्ली उड़ रही है। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मीरपुर मंशा में तालाब भूखंड पर मकान का निर्माण किया गया है। ग्रामवासी अमर निवास तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए बीते दस वर्ष से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अतिक्रमण नहीं हट सका। शिकायतकर्ता अमर निवास ने बताया कि तालाब संख्या 375, 375 व 146 राजस्व अभिलेखों में तालाब खाते में दर्ज है। इस तालाब भूखंड पर गांव के दबंगों ने मकान का निर्माण कर कब्जा कर लिया है। शिकायत पर सात जून 2016 को राजस्व अधिकारियों की टीम पैमाइश करने गई थी लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने टीम को खदेड़ दिया। मामले में अधिकारियों की उदासीनता से पीड़ित अमर निवास ने हाईकार्ट की शरण ली है।...