रुडकी, जून 14 -- बिजली चोरी की शिकायत पर ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने लक्सर क्षेत्र के तीन गांवों में शनिवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दस लोगों के घर बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने महाराजपुर खूर्द में बिपिन पुत्र कृष्णपाल, सुमित कुमार पुत्र मुन्नी लाल, राजवीर सिंह पुत्र उदय राम, ओमदत्त पुत्र राजपाल, संजय सिंह पुत्र बाबू रामचन्द्र, नौहबहार पुत्र सुमेरु के घर में बिजली की चोरी पकड़ी गई। इसके बाद टीम ने खानपुर ब्रह्मपुर में मदन पुत्र रामनाथ, मुकेश कुमार पुत्र ईश्वरचंद, अनिल पुत्र सूरजभान और कबूलपुरी रायघटी में विकास पुत्र रमेश के घर में भी बिजली चोरी पकड़ी है। सभी 10 लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में देहरादून विजिलेंस के एई धनन्जय कुमार, रोबिन सिंह मनोरिया, विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक मारुत शहर, उप निरीक्षक ...