कौशाम्बी, मई 19 -- सरायअकिल थाा में तैनात एसआई सुशील कुमार शुक्ला ने रविवार की शाम को रक्सराई गांव के बाहर से दस लीटर देशी शराब के साथ युवक को पकड़ा। एसआई हमराहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवक दिखा। उसके हाथ में प्लास्टिक की पिपिया थी। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। पिपिया में दस लीटर कच्ची शराब मिली। पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा पुत्र शिवहर्ष निवासी रक्सराई के रूप में दी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...