सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने गुरुवार को बिछड़ी रेलवे पुल के निकट एक जरिकेन में दस लीटर अवैध कच्ची शराब संग पकड़ आबकारी एक्ट में चालान किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर जब बिछड़ी पुल के पास घेराबंदी की तो आरोपी36 वर्षीय लालता राम पुत्र दादूराम को एक जरिकेन में शराब संग पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...