बहराइच, सितम्बर 26 -- मिहींपुरवा, संवाददाता । मुर्तिहा कोतवाली के चुरवा गांव में स्थित घर में सुनील गुप्ता ,उनकी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। रात को बाइक से खेत में जाते समय अपने पत्नी किरन से घर का दरवाजा बंद करने को कह कर चले गए।देर रात खेत से घर वापस आने पर दरवाजा खटखटाया तो पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजे पर जोर से धक्का दिया तो कुंडी खुल गई। पत्नी किरन कमरे में बेहोश पड़ी थी।कमरों में सामान बिखरा पड़ा था व बक्से की कुड़ी टूटी थी । बक्से में रखी 70 हजार रुपए, दो किलो चांदी,10 तोला सोने के जेवरात चोर उठा ले गए थे।100 डायल को फोन किया। कोतवाली में फोन से सूचना दिया। रात में ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सुनील गुप्ता ने बताया कि पत्नी किरन होश में आने पर बताया कि तीन चार लोग काले कपड़े में थे। एक कपड़े से म...