सासाराम, अप्रैल 24 -- डेहरी, एक संवाददाता। बघैला थाना क्षेत्र के भंव पोखर गांव निवासी एहसान हुसैन नामक व्यक्ति ने साइबर धोखाधड़ी की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराया है। पुलिस को बताया है कि उसके वाट्सएप पर स्टाक इंवेस्टमेंट को लेकर संदेश आया था। उस ग्रुप का एडमिन विशाल शर्मा नामक व्यक्ति है। उसके द्वारा प्रत्येक दिन स्टाक के बारे में जानकारी दी जाती थी। खरीदने का समय व लाभ बताया जाता था। दिव्या भट्ट नामक महिला के आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट रिचार्ज के लिए दिया गया था। ग्रुप में एक दिन इनफार्मेशन शौलूसन के लिए आईपीओ जारी हुआ। इसका सब्सक्रिप्शन विशाल शर्मा के द्वारा लेने को बोला गया। कहा कि जितना का लाभ है उसे क्लियर करने के लिए बैंक में पैसा जमा करना होगा तभी क्लियर होगा नहीं तो कार्रवाई भी होगी। वह जमीन खरीद के लिए बैंक से कर्ज लिया था। उसमें से ...