आजमगढ़, जून 18 -- सगड़ी। उपजिलाधिकारी सगड़ी श्याम प्रताप सिंह ने बैंक के दस लाख से बकाएदार को पैसा समय से न जमा करने के कारण मंगलवार को जेल भेज दिया। आलियाबाद कटाई निवासी विश्वनाथ चौहान ने बैंक से लोन लिया था। उसने बैंक का पैसा समय से नहीं जमा किया। जिसके चलते बैंक ने आरसी जारी की थी। मंगलवार को नायब तहसीलदार विवेकानंद, संग्रह अमीन जनार्दन सिंह और कन्हैया प्रसाद ने उसे पकड़ लिया। एसडीएम के सामने हाजिर किया और पैसा जमा करने के लिए कहा गया। पैसा ना जमा करने पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर देर शाम 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी धराया आजमगढ़। बिलरियागंज थाना की पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्कूल पढ़ने गई किशोरी को आरोपी बहला-फुसला कर भगा ले गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज ज...