मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। जिगना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पाली गांव के पास से गुरुवार को हेरोइन तस्कर को धर दबोचा। तस्कर के पास से दस लाख की हेरोइन बरामद हुई। जो गांव में किसी को बेचने की फिराक में था। एएसपी आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिगना थानाध्यक्ष संजय सिंह, एसओजी प्रभारी राजीव कुमार सिंह मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जिगना के पाली रेलवे ओवरब्रिज के पास एक व्यक्ति हेरोइन बेचने की फिराक में हैं। वह किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी अनुमानित अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग दस लाख रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर जिगना थाना क्षेत्र के नरैना गांव निवासी विवेक सिंह उर्फ प्रिंस सिंह के विरुद्ध एनडीपी...