बागेश्वर, जून 26 -- कपकोट। मां बाराही मंदिर परिसर में जल्द रामलीला मंच का निर्माण होगा। दस लाख रुपये से बनने वाले मंच के लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी ने गुरुवार को भूमि पूजन किया। विधायक गड़िया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से पूरे उत्तराखंड के अंदर रामलीला के लिए मंच बनने लगे हैं। इस अभियान को थमने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की लंबे समय से बाराही मंदिर परिसर में रामलीला मंच बनाने की मांग थी। अब उसे अमली जामा पहनाने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरीश ऐठानी, दयाल सिंह ऐठानी, चंपा देवी, ओम प्रकाश ऐठानी, धाम सिंह ऐठानी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, पूर्व सभासद तनुज तिरुवा, खीम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...