कटिहार, अप्रैल 19 -- कटिहार, एक संवाददाता। कटिहार रेल मंडल के रेलवे पुलिस बल ने ब्रह्मपुत्रा मेल एक्सप्रेस ट्रेन से 10 लाख रुपये कीमत का सामान और एक ट्रॉली बैग बरामद किया। संबंधित ट्रॉली के अंदर से अस्थि खनिज घनत्व (बीएमडी) मशीन को पाया। संबंधित ट्रॉली से मिली यात्रियों की पहचान के आधार पर आरपीएफ ने यात्री से संपर्क किया। इसके बाद संबंधित सामान को यात्री को सौंप दिया है। आरपीएफ के प्रभारी समादेष्टा ने बताया कि सूचना मिली थी कि दल्लिी से कामाख्या जाने वाली ट्रेन नंबर 15657 ट्रेन के अंदर एक लावारिस हालत में एक ट्रॉली है। सूचना पर उसे न्यू जलपाई स्टेशन पर उतारा लिया गया। यात्री की पहचान कर सौंप दिया गया। मालूम हो कि बीएमडी एक उपकरण है जो एक नश्चिति मात्रा में हड्डी में मौजूद खनिज, मुख्य रूप से कैल्शियम और फास्फोरस की मात्रा को संदर्भित करता ...