अमरोहा, फरवरी 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी वीर सिंह पुत्र बलराम सिंह पर गांव के ही टिक्की एवं समोसे लगाने वाले युवक के दस रुपये उधार थे। पीड़ित का आरोप है कि में रविवार देर शाम वह जैसे ही टिक्की-समोसे के ठेले पर पहुंचा तो उधार के दस रुपये को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोपी ठेला संचालक ने वीर सिंह के सिर में पलटना उठाकर मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल हालत में पीड़ित परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचा और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल को मेडिकल के लिए नगर सीएचसी भेजा, जहां उपचार जारी है। एसएसआई कुमरेश त्यागी ने मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...