वाराणसी, जुलाई 8 -- वाराणसी। कैंट स्टेशन की पहचान बड़ी घड़ी इन दिनों तकनीकी कारणों से दस मिनट लेट चल रही है। इसका संज्ञान लेते हुए स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने संबंधित कर्मचारियों को समाधान के निर्देश दिए। मोबाइल फोन और डिजिटल वॉच सहित अन्य आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दौर में भी मुख्य भवन पर लगी इस घड़ी का महत्व है। स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों की नजर सबसे पहले इस घड़ी पर पड़ती है। इसी को देखकर ट्रेन की समय-सारणी का मिलान करते हैं। पिछले दस दिनों से, इस घड़ी की सुइयां सही समय से कदमताल करने में पिछड़ रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...