बरेली, दिसम्बर 13 -- बिशारतगंज/अलीगंज। अखा गांव में रामगंगा घाट के पास एक महिला दस महीने के बच्चे के साथ बेहोश पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस ने महिला और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। होश में आने पर देर शाम उसकी शिनाख्त हो सकी, जिसके बाद उसने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। थाना बिशारतगंज के उपनिरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर अखा मोड़ पर पिकेट के पुलिस कर्मियों को किसी राहगीर ने सूचना दी कि रामगंगा घाट के पास एक 30 वर्षीय महिला खाई में बेहोशी की हालत में पड़ी है और उसका मासूम बच्चा रो रहा है। पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर देखा और थाना प्रभारी सतीश कुमार को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों से महिला की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस के मुताबिक महि...