विकासनगर, सितम्बर 28 -- सहसपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए रविवार को अभियान चलाया। पुलिस ने दो सौ से अधिक लोगों के सत्यापन किए। वहीं, किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाने पर 10 मकान मालिकों पर कोर्ट चालान की कार्रवाई की। छह लोगों के पुलिस अधिनियम के तहत चालान किए गए और पांच संदिग्धों को कोतवाली ले जाकर उनसे पूछताछ की गई। सहसपुर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रामपुर, शंकरपुर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। बताया कि 210 लोगों का सत्यापन किया गया। मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। प्रति मकान मालिक 10 हजार रुपये के चालान की कार्रवाई करते हुए कुल एक लाख रुपये के कोर्ट चालान काटे गए। जबकि छह लोगों का पुलिस ऐक्ट में चालान काटकर 1250 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। वहीं, 12 लोगों के पुलिस अध...