चंदौली, मार्च 8 -- दुलहीपुर। पड़ाव से पीडीडीयू नगर मार्ग पर दुल्हीपुर महावलपुर के 10 मंदिरों और 3 मस्जिद सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे हैं। सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को दुलहीपुर ग्राम पंचायत पर एसडीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी शामिल रहे। सड़क निर्माण में आ रही बाधा पर मंथन हुआ। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि एक मस्जिद को छोड़कर समस्त मंदिर व मस्जिदों के लिए भूमि चिह्नित कर राजस्व विभाग ने पीडब्लूडी और कार्यदाई संस्था को दिखा दी गई है। एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि जल्द ही सभी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...