अमरोहा, दिसम्बर 25 -- बढ़ते कोहरे के बीच हादसों से बचाव के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए बुधवार को दूसरे दिन भी परिवहन विभाग ने अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठित कर नेशनल हाईवे पर बृजघाट बॉर्डर से हसनपुर रोड पर और जोया टोल प्लाजा से मुरादाबाद बॉर्डर तक उधर मंडी धनौरा रोड पर भी अभियान चलाया गया। एआरटीओ ने बताया कि अभियान में नेशनल हाईवे पर अवैध संचालित कुल दस बसों को सीज किया गया। इसके अलावा ओवरलोडिंग में भी चार वाहन सीज किए गए। सीज किए वाहनों को गजरौला रोडवेज बस स्टैंड और अमरोहा रोडवेज बस स्टैंड में बंद किया गया। इसके बाद पीटीओ सुधीर सिंह के नेतृत्व में वाहन चालकों को कोहरे के दौरान बरती जानी वाली सावधानियां बताईं। हादसों से बचाव के लिए...