प्रयागराज, फरवरी 16 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में रविवार को एक बार फिर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह दस बजे तक ही 59.55 लाख लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके थे जबकि सुबह आठ बजे तक 37.59 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। शनिवार तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 51.47 करोड़ थी। इसमें रविवार के आंकड़े जोड़ दिए जाएं तो अब तक 52 करोड़ से अधिक आस्थावान स्नान कर चुके हैं। रविवार सुबह से ही संगम की ओर जाने वाले सभी मार्ग पर गाड़ियों की कतार लगी हुई है। मेला क्षेत्र में लगातार घोषणा की जा रही है कि भीड़ का अत्यधिक दबाव है लिहाजा श्रद्धालु स्नान करने के बाद जल्द से जल्द घाट खाली कर दें ताकि दूसरे लोगों को भी स्नान का मौका मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...