गोरखपुर, मई 24 -- गोरखपुर। सिकरीगंज स्थित एक मदरसे में अल्लामा जनाब शबिहुल हसन मिस्बाही ने जलसे को खिताब किया। मौलाना आजाद खान ने कहा कि हमारे मदरसे में बच्चों को दीनी तालीम के साथ ही साथ आधुनिक शिक्षा दिया जाता हैं, जिससे बच्चों के एक हाथ में कुरान व दूसरे हाथ में कंप्यूटर जरूरी है, तभी बच्चे सफल हो पायेंगे। इस दौरान दस बच्चों को दस्तारबंदी की गई। जलसे में मुख्य अतिथि असरफ अली साहब रहे। जलसे में मदरसा के नाजिमें आला जनाब सज्जाद हुसैन एड.सरपरस्त वसीम कुरैशी, अब्दुल माबुद खान पिंडारी,नायब नाजिम मो.इद्रीस कुरैशी, नायब सदर मो हनीफ हाश्मी, जियाउल्लाह, जमील अंसारी आडिटर अब्दुल गफ्फार व शाह आलम साहब,नूरुल हसन, बबलू हाश्मी, खजांची सोजीब साहब, सदर उस्मान खान, पीर अली, फैय्याज कुरैशी, अनीस अंसारी कमेटी के साथ ही साथ मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना आज...